गुमला : एनसीसी 46 बटालियन गुमला में पदस्थापित आर्मी 15 के जवान हवलदार आरके चोना की शुक्रवार को सदर अस्पताल गुमला में इलाज के दौरान मौत हो गई. दिवंगत हवलदार आरके चोना मिजोरम के आईजोल जिला के ईस्ट फायलिंग के रहने वाले थे. असम रेजिमेंट आर्मी 15 में उनकी नियुक्ति हुई थी और दो वर्षों से गुमला के एसएस हाई स्कूल परिसर में एनसीसी 46 बटालियन में पदस्थापित थे. हवलदार चोना के निधन से 24 एनसीसी बटालियन में शोक की लहर दौड़ गई. साथी अधिकारियों ने बताया, कि हवलदार चोना ने सुबह साढ़े छह बजे अचानक तबीयत खराब होने की बात कही, जिसके बाद उन्हें तत्काल गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दिन के लगभग साढ़े ग्यारह बजे हवलदार ने अंतिम सांस ली. चिकित्सक ने हार्ट अटैक की संभावना व्यक्त की है. पोस्टमार्टम के बाद आर्मी के अधिकारियों ने दिवंगत जवान को सलामी दी और एंबुलेंस में शव को उसके पैतृक घर भेज दिया. दिवंगत हवलदार को सलामी देने व शोक व्यक्त करने वालों में लेफ्टिनेंअ कर्नल सुदीप सिन्हा, सूबेदार फूलकुमार, बीबी यादव, भरत बीर, श्याम साहब, हवला थामस, बीएचएम मनोज, प्रेम, डेका आदि शामिल थे. हवलदार फेला दिवंगत हवलदार के पार्थिक शरीर को उसके पैतृक गांव के लिए देर शाम रवाना हो गए.
Exploring world