झारखंड में डायन- बिसाही के मामले में हत्याओं का दौर जारी है. सरकार के तमाम प्रयासों और जागरूकता के बाद भी डायन- बिसाही के मामले नहीं थम रही है.
देखे video
–ताजा मामला गुमला का है. सदर थाना क्षेत्र के लूटो गांव में शनिवार की रात डायन बिसाही के आरोप में एक ही परिवार के तीन लोगों की टांगी से काटकर उसके ही रिश्तेदारों ने हत्या कर दी है. लूटो निवासी बंधन उरांव, उसकी पत्नी सोमारी देवी व बहू बासमनी देवी की हत्या हुई है. हत्या के आरोप में मृतक का भतीजा बिपता उरांव व जुलू उरांव गिरफ्तार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसके ही कुछ रिश्तेदार घर से फरार हैं. पुलिस हत्या किस वजह से की गई है. इस बिंदू पर जांच कर रही है. घटना की सूचना मिलने पर गुमला से पुलिस अधिकारियों की टीम लूटों गांव के लिए सुबह निकली है. एक साथ तीन लोगों की हत्या से गांव में भय का माहौल है. डायन बिसाही में इससे पहले भी कामडारा में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई थी. इतना ही नहीं डायन बिसाही के कारण जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में अक्सर हत्याएं की जा रही है. इसे रोकने के लिए प्रशासन लगातार प्रचार प्रसार कर ग्रामीणों को जागरुक कर रहे है. इसके बावजूद हत्याएं नहीं रुक रही है. सदर एसडीपीओ मनीष चंद लाल व थानेदार मनोज कुमार दल बल के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं.