चाईबासा Report By Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले सुदूरवर्ती गुदड़ी प्रखंड कार्यालय, थाना सहित क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में रविवार को 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया. इस दौरान प्रखंड कार्यालय में गुदड़ी प्रखंड प्रमुख सामी भेंगरा ने झंडा फहराया एवं थाना परिसर में गुदड़ी थाना प्रभारी सुदर्शन मिज ने झंडोत्तोलन किया.

वहीं गुदड़ी उच्च विद्यालय में जिला परिषद सदस्य सुनीता लुगुन ने झंडा फहराया. जिला परिषद सदस्य सुनीता लुगुन ने अपने संबोधन में कहा देश के लिए आज का दिन एक गौरवशाली और स्वर्ण अक्षरों में अंकित दिन है. आज यहां हम सब गणतंत्र दिवस मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं. यह दिन हमें हमारे संविधान की याद दिलाता है, जो 26 जनवरी साल 1950 में लागू किया गया था. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, समाजसेवी रमेश लुगुन, आजसू केंद्रीय सचिव बिरसा मुंडा, समाजसेवी आकाश भेंगरा, चंदन बरजो, मुखिया कुंवारी बरजो, बंदू पंचायत समिति सदस्य कृपा कांगड़ी, मिथुन नायक, धर्मदेव गोप, गोवर्धन सिंह, पुलिस कर्मी, प्रखंड कर्मी, विभिन्न स्कूल के शिक्षक- शिक्षिका, छात्र- छात्राएं एवं ग्रामीण उपस्थित थे.
