सोनुआ/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी प्रखण्ड के बालिका आवासीय स्कूल में इन दिनों मलेरिया और टायफाइड का प्रकोप फैला हुआ है. स्कूल की बच्चियां मलेरिया और टायफाइड बीमारी के चपेट में आ रही हैं.
विज्ञापन
अस्पताल की 10 बीमार छात्राओं को आज ईलाज के लिय सोनुआ अस्पताल लाया गया. जहां जांच में 7 छात्राओं में टाइफाईड और 3 छात्राओं में मलेरिया पाया गया. इनमें से 2 छात्रा को अस्पताल में भर्ती कर ईलाज किया जा रहा है. जबकि बाकी छात्राओं को दवा देकर वापस भेजा गया.
विज्ञापन