गुदड़ी/ Jayant Pramanik प्रखंड कार्यालय में एस्पायर संस्था द्वारा प्रखंड स्तरीय युवा सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुदड़ी के बीडीओ ऋतिक कुमार ने युवाओं को सन्देश देते हुए कहा कि देश का विकास और शिक्षा में उन्नति तभी संभव होगा ज़ब युवा वर्ग के लोग आगे आएंगे. उन्होंने युवाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक रहने को कहा.
साथ ही कहा अपने आस- पास का कोई भी बच्चा स्कूली शिक्षा से वंचित ना हो और जो बच्चे बाल श्रम और बाल विवाह के शिकार हो रहे हैं, उन्हें रोकना है और शिक्षा से जोड़ना है. शिक्षा बच्चों का जन्मसिद्ध अधिकार है, इसे सुनिश्चित करने के लिए युवा पीढ़ी के लोगों को आना चाहिए.
मौके पर एस्पायर संस्था के गुदड़ी प्रखंड के प्रखण्ड समन्वयक धर्म देव गोप ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत नि:शुल्क शिक्षा सभी बच्चे प्राप्त करें, इसके लिए विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य एवं अभिभावक को जागरूक करने के लिए विद्यालय में मीटिंग एवं ट्रेनिंग का कार्यक्रम एस्पायर संस्था द्वारा चलाया जा रहा है. बच्चे का अधिकार सुनिश्चित करने के लिए युवाओं का सहयोग बहुत जरुरी है.
कार्यक्रम में बच्चों एवं युवाओं द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौक़े पर गुदड़ी प्रखण्ड प्रमुख सामी भेंगरा, जिला परिषद सदस्य सुनीता लुगुन, गुदड़ी थाना प्रभारी, एस्पायर कार्यकर्त्ता धर्म देव गोप, बैंक मैनेजर रमन कुमार, मिथुन नायक, सुधीर महतो, चन्दन बरजो, आकाश भेंगरा, मुखिया अनिल बुढ़, पूर्व प्रखण्ड प्रमुख सोमा रुगु, गोपीनाथ बोबोगा, गोबर्धन सिंह, मंगरा खंडाइत, लोरेंस मुंडारी, चितरंजन एक्का, मोहन सिंह लागूरी एवं अन्य लोग शामिल हुए.