सोनुआ (जयंत प्रमाणिक) बीईईओ नवल किशोर सिंह ने गुरुवार को गुदड़ी प्रखंड के लोढ़ाई क्षेत्र के कई स्कूलों का निरीक्षण कर विद्यालय के पठन- पाठन के साथ बच्चों की उपस्थिति, एमडीएम और कागजातों का जांच किया.


निरीक्षण के दौरान उत्क्रमित उच्च विद्यालय जाते- लोढ़ाई, प्राथमिक जाते और उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय देवां में पाठ टीका संधारण नहीं किये जाने और कई आवश्यक कागजातों का रिपोर्ट तैयार नहीं किये जाने पर नाराज़गी जताते हए शिक्षकों को चेतावनी दिया.
उन्होंने एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया. मौके पर बीईईओ ने स्कूल में बच्चों को पढ़ाते हुए उनके पढ़ाई की जानकारी लिया. साथ ही अभिभावकों से मुलाकात कर बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की अपील की. मौके पर सीआरपी डॉक्टर महतो व शिक्षक उपस्थित थे.

Reporter for Industrial Area Adityapur