धालभूमगढ़: नक्सलमुक्त गुड़ाबांधा प्रखंड में पंचायत चुनाव में 33217 मतदाता 14 मई को मतदान करेंगे. गुड़ाबांधा प्रखंड में आठ पंचायत शामिल है. इसमें से चार पंचायत बहरागोड़ा व चार पंचायत घाटशिला विधानसभा में पड़ती है.
इस प्रखंड में 16763 महिला मतदाता एवं पुरुष मतदाताओं की संख्या 16454। भालकी पंचायत में 3642 मतदाता, फारेस्ट ब्लॉक पंचायत में 4616, गुड़ाबांधा पंचायत में 5065, सिंहपुरा पंचायत में 3830, मुड़ाकाटी पंचायत में 4131, बालीजुड़ी में 4408, आंगरपाड़ा पंचायत 3661, वनमाकड़ी पंचायत में 3864 मतदाता पंचायत चुनाव में मतदान करेंगे. गुड़ाबांधा प्रखंड में 86 बूथों पर मतदान होगा. जिसमें 46 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील, 39 मतदान केंद्रों को प्रशासन संवेदनशील श्रेणी में रखा है. वहीं प्रखंड में चुनाव की तैयारी में जुट गया है. प्रशासन की टीम मतदान केंद्रों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जा रहा है. गांव में चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है. चौक- चौराहे में लोग पंचायत चुनाव की चर्चा कर रहे हैं. मालूम हो कि गुड़ाबांधा प्रखंड पहले नक्सल प्रभावित रहा. वर्ष 2017 से नक्सल मुक्त प्रखंड हो गया है. गुड़ाबांधा प्रखंड में फिलहाल कोई नक्सली गतिविधि नहीं है. ऐसे में में यह पहला पंचायत चुनाव होगा जिसमें मतदाता निर्भीक होकर मतदान करेंगे.