कुकड़ू (विद्युत महतो) सरायकेला- खरसावां जिला के कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के तिरूलडीह रेलवे स्टेशन व तिरूलडीह थाना परिसर में सोमवार को क्रास कंट्री में ओवरऑल चैंपियन बने विजेताओं का भव्य स्वागत किया गया. वही झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इन्द्रजीत महतो व थाना प्रभारी रितेश कुमार की अगुआई में समाजसेवी व ग्रामीणों ने खिलाड़ियों को बुके देकर सम्मानित किया.
खिलाड़ियों को थाना परिसर का भ्रमण भी कराया गया. वहीं खिलाड़ियों को नेशनल क्रास कंट्री में अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं भी दी. थाना प्रभारी रितेश कुमार ने बच्चों को बाल थाना व पुलिस हेल्पलाइन नंबर के बारे जानकारी दी. उन्होंने पुलिस से हर समस्या का खुलकर साझा करने के संबंध में बताया. बताया कि कभी भी बच्चों के साथ कोई समस्या हो तो टाल फ्री नंबर पर कॉल कर मदद ले सकते हैं.
मालूम हो कि रविवार को सरायकेला बिरसा मुंडा स्टेडियम में जुनियर एथलेटिक्स व क्रस कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. जिसमें कुकड़ू की टीम ओवरऑल चैंपियन रही. वहीं बालिका वर्ग में पुष्पा सिंह मुण्डा व बालक वर्ग से बिरसा मुंडा प्रथम विजेता रहे. शिक्षक लक्ष्मण महतो ने कहा कि कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के खिलाड़ी एथलेटिक्स व क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में ओवरऑल चैंपियन बने. उन्होंने कहा कि इस खुशी में थाना प्रभारी व क्षेत्र के लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए खिलाड़ियों का स्वागत किया यह अच्छा अनुभव है. मौके पर थाना प्रभारी रितेश कुमार, एएसआई रंजीत प्रसाद, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इन्द्रजीत महतो आदि उपस्थित थे.