राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह में टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुरस्कृत किया. जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को प्रदेश सरकार की तरफ से दो करोड़ रुपये का ईनाम मिला. समारोह में प्रदेश भर के 75 जिलों से जिलेवार 75-75 खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया, जो देश के दिग्गज खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर अपने कॅरिअर को आगे बढ़ा सकेंगे.
कार्यक्रम में ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों को चेक देकर सम्मानित किया गया. पुरुष हॉकी टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को एक-एक करोड़ रुपये देकर सम्मानित किया गया. वहीं, महिला हॉकी की प्रत्येक खिलाड़ी को 50-50 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया.
जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को सर्वाधिक दो करोड़ रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया. खिलाड़ियों ने सम्मान के लिए प्रदेश सरकार का आभार जताया. हॉकी टीम की खिलाड़ी रानी रामपाल ने कहा कि इससे बाकी खेलों के खिलाड़ी भी उत्साहित होंगे. यह खेलों को प्रोत्साहन देने का अच्छा प्रयास है. उन्होंने हॉकी इंडिया को भी धन्यवाद दिया वहीं मुक्केबाज लवलीना ने भी समारोह को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास था कि गोल्ड मेडल जीतें पर इसमें कामयाबी नहीं मिल पाई. उन्होंने अन्य खिलाड़ियों के लिए कहा कि खुद पर भरोसा हो तो कोई भी सफलता हासिल की जा सकती है. वहीं, पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत ने कहा कि हमें ऐसा सम्मान पहले किसी राज्य ने नहीं दिया. यूपी का धन्यवाद. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ नीरज चोपड़ा व अन्य खिलाड़ी मंच पर पहुंचे. समारोह में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा के अलावा तमाम अन्य हस्तियां मौजूद रहे. खिलाड़ियों का स्वागत बैंड की प्रस्तुति के साथ किया गया. मंच पर दाहिनी ओर पुरुष हॉकी टीम और बाई और महिला हॉकी टीम मौजूद रहीं. कार्यक्रम की शुरुआत यूपी सांग से की गई.
खिलाड़ियों को दी जाने वाली पुरस्कार राशि
खिलाड़ी — पुरस्कार राशि नीरज चोपड़ा — दो करोड़ रवि कुमार दहिया — डेढ़ करोड़ मीराबाई चानू — डेढ़ करोड़ पीवी सिंधू — एक करोड़ बजरंग पूनिया — एक करोड़ लवलीना — एक करोड़ पुरुष हॉकी टीम — एक करोड़ प्रति खिलाड़ी महिला हॉकी टीम — 50 लाख प्रति खिलाड़ी दीपक पूनिया — 50 लाख
Exploring world