सरायकेला प्रखंड अंतर्गत पंचायत मुख्यालय गांव मुरूप स्थित अर्जुन पुस्तकालय में पुस्तक की कमी को दूर करने के लिए चलाए जा रहे “पुस्तक संग्रह अभियान ” की झोली में स्थानीय झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक महालीमुरूप के शाखा प्रबंधक जमशेदपुर निवासी संजीव कुमार ने पुस्तकालय के अध्यक्ष हेमसागर प्रधान को प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित उपयोगी पुस्तक मुहैया करायीं. इनमें से मुख्य रूप से आरएस अग्रवाल के नवीन अंकगणित की 2 प्रति, लुसेंट के सामान्य ज्ञान की 2 प्रति , स्पार्क के सॉल्व्ड पेपर, एसएससी के सीएचएसएल आदि निशुल्क दिए. उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करने की नसीहत दी. उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को इससे सफलता अवश्य मिलेगी. इधर, अर्जुन पुस्तकालय मुरूप से जुड़े युवाओं ने शाखा प्रबंधक संजीव कुमार के नेक कार्य के प्रति आभार प्रकट किए है. जिसमें हेमसागर प्रधान, माधव प्रधान, शिबू प्रमाणिक, राजा प्रमाणिक, विकास प्रमाणिक, संतोष महतो, मृत्युंजय प्रमाणिक आदि शामिल रहे.
विज्ञापन
