मंगलवार को सरायकेला जिले के चांडिल अंचल कार्यालय पर जरयाडीह ग्राम सभा द्वारा धरना- प्रदर्शन किया गया और इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया. सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से बताया गया, कि बिना ग्रामसभा किए जरियाडीह ग्राम सभा क्षेत्र के जमीन पर क्रिस्टल मेटफार्मा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी स्थापित हो रहा है. उक्त कंपनी को गलत तरीके से ग्राम सभा क्षेत्राधीकार का जमीन लीज में आबंटित कर दिया गया है. ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से क्रिस्टल मेटाफॉर्म प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को आवंटित अवैध जमीन को पूरी तरह से रद्द करने और सीएनटी एक्ट, पेसा अधिनियम 1996 और इको सेंसेटिव जोन में निहित प्रावधानों का उल्लंघन कर उसका विस्तृत जांच कर पूर्ण योजना को रद्द करने का मांग किया. पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व जरियाडीह ग्रामसभा के माझी सुरेश खासदा के अध्यक्षता में किया गया. अपने विचारों को प्रकट करते हुए गम्हरिया के पंचायत समिति सदस्य राम हांसदा ने अपना जोरदार समर्थन कंपनी के विरोध में ग्राम सभा को दिया साथ ही सैकड़ों समर्थकों के साथ मौजूद राम हांसदा ने बताया, कि बीते सरकार द्वारा की गई गलतियां इस सरकार में ना दोहराई जाएं तो आम आदिवासी जनता के लिए बहुत ही लाभकारी होगा.
Exploring world