कपाली/ Afroj Mallick : कपाली के तामुलिया स्थित गोविंद विद्यालय में पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में बाल दिवस बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल लगाकर बाल मेले का आयोजन किया जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक अपनी उपस्थिति दर्ज की. मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि विद्युत विभाग चांडिल के सब डिविजनल ऑफिसर लाल जी बाबू महतो ने किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव मुख्तार आलम खान एवं उनके सदस्य मुइनउद्दीन अंसारी के साथ ही अन्य गणमाननीय अतिथि अभिभावक,शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के शुभारंभ में विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान से किया.
इस बाल मेले में तरह-तरह के चटपटे और स्वादिष्ट व्यंजनों के लगभग 17 स्टॉल थे जिसमें गोलगप्पा,पास्ता,चीला,मोमोस,लिट्टी-चोखा,दही बड़ा,चौमिन आइसक्रीम,पाव-भाजी,ठंडे पेय,छोला-भटूरा आदि के साथ-साथ तरह-तरह के खेलों की स्पर्धाओं में अभिभावकों और बच्चों ने भाग लेकर जमकर आनंद उठाया. इस अवसर पर विद्यालय के सचिव अभिषेक शर्मा,प्राचार्या सुश्री कृष्णा मोदक,एक्टिविटी इंचार्ज नौशाद रजिया उपस्थित रहें । मेले की इंचार्ज पुष्पांजलि श्रीवास्तव,मोहम्मद इरफान और अशोक कुंभकार के साथ-साथ सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया. कार्यक्रम का संचालन छात्रा अमरीन खान,स्वागत भाषण माहिरा बिलाल ने एवं धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका शगुफ्ता नजनीन ने दिया.