रांची: राज्यपाल रमेश बैस से मंगलवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा ने राजभवन में मुलाकात की. इस क्रम में उन्होंने राज्य की विधि व्यवस्था की जानकारी राज्यपाल को दी. राज्यपाल ने उनसे कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था सही होनी चाहिए. लोगों का पुलिस पर विश्वास कायम हो, इसे भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए. बताया जाता है कि राज्यपाल ने इस क्रम में पुलिस महानिदेशक से पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी पर लगे आरोपों की सच्चाई की भी जानकारी ली. राज्यपाल ने इसका बेहतर तरीके से अनुसंधान करने का निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी निर्दोष पर कोई कार्रवाई न हो. बता दें, कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश तथा पार्टी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राजभवन जाकर राज्य की वर्तमान विधि व्यवस्था की जानकारी दी थी. साथ ही सुनील तिवारी के मामले से भी राज्यपाल को अवगत कराया था.
Exploring world