सरायकेला: झारखंड के राज्यपाल सीपी. राधाकृष्णन सोमवार को सरायकेला पहुंचे. पहले केवीपीएसडी राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय पहुंचने पर सर्वप्रथम जिला प्रशासन द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर सरायकेला जिला पुलिस प्रशासन के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे.

छात्राओं ने उन्हें तिलक लगाकर उनका स्वागत किया. राज्यपाल ने छात्राओं के साथ संवाद भी किया. कुंवर विजय प्रताप सिंह गर्ल्स हाई स्कूल के बाद संजय ग्राम स्थित जनजाति आवासीय विद्यालय में राज्यपाल स्कूली छात्र छात्राओं के साथ संवाद किया. वहां पर उन्होंने पौधारोपण किया और छात्र- छात्राओं के बीच खेल सामग्री का वितरण भी किया. इसके बाद सरायकेला प्रखंड के ईटाकुदर पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
कार्यक्रम के दौरान पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनी. इस मौके पर ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों के सुदूरवर्ती ग्रामों के दौरा के क्रम में यह देखा है कि यहां की महिलाएं आत्मविश्वास से लबरेज हैं. वह घर की चहारदीवारी से बाहर निकल कर स्वावलंबी बनने की दिशा में अग्रसर हैं.
अब वे अपना व्यवसाय कर रही हैं. उन्हें पैसों के लेनदेन से भय नहीं लगता है. अपने परिवार की जरूरतों को पूरा कर रही हैं. राज्यपाल के संवाद क्रम में पंचायत की एक महिला अपने गांव में पानी की घोर समस्या से अवगत कराया. जिस पर राज्यपाल ने उपायुक्त को तुरंत इसका समाधान करने का निर्देश दिया. संवाद कार्यक्रम के बाद राज्यपाल ने ग्रामीणों के बीच परिसंपत्ति का वितरण भी किया.
इस क्रम में मुखिया ने गांव में किए जा रहे विकास कार्यों के संदर्भ में अवगत कराया. मौके पर डीसी अरवा राजकमल, एसपी आनंद प्रकाश सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
राज्यपाल के आगमन को लेकर सरायकेला जिला प्रशासन द्वारा लगातार तैयारियां की जा रही थी. इधर राज्यपाल आगमन को लेकर सरायकेला मुख्यालय समेत अन्य क्षेत्रों में चाक- चौबंद सुरक्षा व्यवस्था स्थापित की गई है.

Reporter for Industrial Area Adityapur