सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 16 की पार्षद राजरानी महतो के पति, देवर एवं उनके समर्थकों पर मंगलवार देर रात जानलेवा हमला किया गया है. इस हमले में मोनू रजक नामक युवक को गंभीर चोटें आयीं हैं. जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है वहीं पार्षद के पति के सर पर डंडे से हमला किया गया जबकि देवर को भी गंभीर चोटें आई है. बताया जाता है, कि पार्षद द्वारा पिछले कई दिनों से क्षेत्र में अवैध शराब, गांजा और ब्राउन शुगर का विरोध किया जा रहा था. बुधवार को पार्षद के घर पर चड़क पूजा के अवसर पर प्रसाद का कार्यक्रम चल रहा था. पार्षद के देवर राकेश महतो पानी लाने गए हुए थे. इसी बीच गंगा गोप, राजू गोप, राजा गोप व अन्य ने राकेश महतो पर जानलेवा हमला कर दिया. बीच-बचाव करने पहुंचे पार्षद के पति राकेश महतो पर भी सभी ने हमला कर दिया. वहीं प्रसाद खाने जा रहे मोनू रजक ने जब दोनों भाइयों को घिरा देखा तो वह भी बीच-बचाव करने पहुंच गया, लेकिन अपराधियों ने उसे भी नहीं बख्शा और लाठी डंडे से उस पर भी हमला कर दिया. जिसमें मोनू रजक का हाथ टूट गया उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. इधर पार्षद के परिवार पर हमले की सूचना मिलते ही बस्ती वासी आक्रोशित हो उठे, और सभी आदित्यपुर थाना पहुंचे.


जहां देर रात तक शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया चलती रही. उधर थाना प्रभारी ने बताया, कि शिकायत मिलने के बाद आरोपियों की धरपकड़ की जाएगी. वहीं इस घटना के बाद पार्षद के समर्थकों में नाराजगी देखी गई.

Exploring world