सरायकेला: भारत सरकार के सांस्कृति मंत्रालय द्वारा सरायकेला छऊ नृत्य के क्षेत्र में विशेष शोध के लिए सरायकेला के रजतेंदु रथ, तरणी सेन महतो, मनोरंजन साहू एवं दशरथ महतो को सीनियर फैलोशिप के लिए चयन किया गया है. इससे छऊ नृत्य के क्षेत्र में कलाकारों को आगे बढ़ने के लिए हौसला मिलेगा.
सरायकेला नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या पांच के रजतेंदु रथ 1993 से सरायकला नृत्य से जुड़े हुए हैं. वर्तमान में कला संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं, जबकि सरायकेला प्रखंड के रंगपुर गांव निवासी तरणी सेन महतो एक ग्रामीण उन्नत कलाकार हैं. वे लगभग 2 दशक से भी अधिक समय से सरायकेला छऊ पर कार्य कर रहे हैं.
वहीं सरायकेला नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 5 निवासी मनोरंजन साहू ने सरायकेला छऊ नृत्य को आगे की ओर ले जाने के लिए काफी समय दिया है. दशरथ महतो एक ही ग्रामीणों कलाकार हैं. अपनी 6 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने छऊ की शिक्षा लेकर इस क्षेत्र में कदम रखा था. वर्तमान में ग्रामीण कलाकारों को संगठित कर छऊ को ऊंचाई तक ले जाने के लिए प्रयासरत हैं.