सरायकेला जिला समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त अरवा राजकमल ने विभागीय पदाधिकारियों संग बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के ऐसे भवन जो किसी कारण से अपूर्ण हैं, जहां स्वास्थ्य व्यवस्था शुरू नहीं हो पा रही है, इसपर चर्चा की गई. बैठक में पाया गया कि जिला के 16 स्वास्थ्य भवन अपूर्ण पड़े हुए हैं और वह लोगों के चिकित्सीय सहयोग के लिए उपयोग में नही आ रहा है. उपायुक्त ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को इन सभी भवनों का निरीक्षण कर रिवाईज इस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा, कि इस्टीमेट में भवन के साथ-साथ पेयजल एवं बिजली की व्यवस्था का भी विवरणी संलग्न करें. जिससे सभी भवनो के लंबित कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कर लोगों की सेवा में प्रारम्भ किया जा सके. डीसी ने कहा, कि अनुमंडल अस्पताल चांडिल का भवन अधूरा पडा है, उक्त भवन को प्राथमिकता में रखा गया है. उन्होंने अनुमंडल अस्पताल को पूरा करते हुए व्यवस्था दुरूस्थ करने का निर्देश दिया. जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए विभाग को अस्पताल को पूरा करते हुए चालू करने को कहा गया. बैठक में डीसी ने कहा, कि जिले के अन्य सीएचसी-पीएचसी के निर्माण कार्य जो किसी कारण से अपूर्ण रह गए हैं उसे प्रारंभ करने के लिए 16 सितम्बर तक रिवाइज इस्टीमेट बनाकर व्यवस्था दुरुस्त करने का जिला प्रशासन कार्य कर रही है. सरकार द्वारा भी स्वास्थ्य व्यवस्था को और दुरुस्त करने हेतु पूर्व के सभी ऐसे भवन जो किसी करणवश अपूर्ण थे उसे जल्द से जल्द दुरुस्त कर आमजनों के सहयोग हेतु तैयार करने कहा गया है. बैठक में डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई, अपर नगर आयुक्त नगर निगम आदित्यपुर गिरजा शंकर प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
Saturday, November 23
Trending
- saraikela-11th-round-counting सरायकेला: 11 वें राउंड की समाप्ति के बाद भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेएमएम के गणेश महाली से 24202 मतों से आगे
- saraikela-10th-round-counting सरायकेला: दसवें राउंड की समाप्ति के बाद, चंपाई सोरेन 28905 मतों से आगे
- saraikela-9th-round-counting सरायकेला: नौवें राउंड की गिनती समाप्त, चंपाई सोरेन 35493 मतों से आगे
- gaya-nda-candidate-victory गया: हमारी जीत इमामगंज की जनता की जीत: दीपा मांझी.
- Test
- saraikela-8th-round-counting सरायकेला: आठवें राउंड की गिनती समाप्त, भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के गणेश महाली से 39105 मतों से आगे
- kharsawan-fourth-round-counting खरसावां: चौथे राउंड के बाद झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई 13466 मतों से आगे
- ichagarh-third-round-counting ईचागढ़: तीसरे राउंड की समाप्ति पर झामुमो प्रत्याशी सविता महतो अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेएलकेएमके तरुण महतो से 298 मतों से आगे