गम्हरिया: स्वास्थ्य उपकेंद्र गम्हरिया के जीर्णोद्धार का काम अमलगम स्टील ने सोमवार को विधिवत आरंभ कर दिया. राज्य के परिवहन सह आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन और उपायुक्त अरवा राजकमल ने सोमवार इसका श्रीगणेश किया.


पीपीपी मोड पर अमलगम स्टील कांड्रा के सीएसआर फंड से स्वास्थ्य केंद्र की चाहरदीवारी का निर्माण होगा. साथ ही केंद्र में आईसीयू बेड की सुविधा, मरीजों के लिए एंबुलेंस के साथ- साथ इंफ्रास्ट्रक्चर दुरुस्त करने में भी कंपनी प्रबंधन राशि खर्च करेगा. पानी के लिए 10 एचपी का सोलर आधारित समरसेबल पंप लगाया जाएगा और 10 हजार लीटर क्षमता वाली तीन पानी की टंकियों का भी निर्माण कराया जाएगा.
इस मौके पर आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि यह क्षेत्र उद्योगों की नगरी के नाम से पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. ऐसे में समाज के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में औद्योगिक इकाइयों का आगे आना एक क्रांतिकारी कदम है. राज्य के युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सभी लोग राज्य के विकास और बेहतरी के लिए मिलकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि लगभग 1300 औद्योगिक इकाइयां आदित्यपुर क्षेत्र में हैं. इसके बावजूद यहां स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल संतोषजनक नहीं था. ऐसे में अमलगम स्टील के सहयोग से स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया जाएगा. उन्होंने अन्य औद्योगिक घरानों को भी आगे बढ़कर समाज कल्याण के प्रति कार्य करने का आवाहन किया.
Byte
चंपई सोरेन (मंत्री- झारखंड सरकार)
अपने संबोधन में उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा, कि हम सभी के प्रयास से गम्हरिया सीएचसी पूरे राज्य में ही नहीं बल्कि देश भर में अव्वल स्थान प्राप्त करेगा. उन्होंने अन्य औद्योगिक घरानों से भी समाज की बेहतरी के लिए बीड़ा उठाने का अनुरोध किया.
Byte
अरवा राजकमल (उपायुक्त)
अमलगम स्टील के प्रेसिडेंट विजय पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि मणिपाल अस्पताल के मार्गदर्शन में सीएचसी गम्हरिया को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने वाला अस्पताल बनाया जाएगा और इस दिशा में तेजी से कार्यो का निपटारा किया जा रहा है. उन्होंने जिला प्रशासन और राज्य सरकार को इसके लिए साधुवाद देते हुए समाज की बेहतरी के लिए कंपनी प्रबंधन की ओर से हर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया.
Byte
विजय पांडेय (प्रेसिडेंट- अमलगम स्टील)
कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक निर्मल दास द्वारा किया गया. मौके पर उत्कृष्ट कार्य करनेवाली सहियाओं को तीन- तीन हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया. साथ ही कोरोना वैक्सिनेशन अभियान से जुड़ी सहिया की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद परिजनों को मृत्योपरांत सहायता राशि के रूप में ₹75000 का चेक सौंपा गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, सीएस डॉ. विजय कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉ प्रमिला कुमारी, सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़, प्रकाश कुमार (राजू), मोनू झा, झामुमो केंद्रीय सदस्य गोपाल महतो, सनत अचार्य, लिपू मोहंती, बीटी दास, अमलगम स्टील के कॉर्पोरेट जीएम बसंत कुमार डीजीएम तेजपाल सिंह के अलावा क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए.
