सरायकेला: जिले के अधिवताओ को जल्द ही नए बार भवन की सौगात मिलने वाली है. जिला बार एसोसिएशन की मांग पर उपायुक्त द्वारा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव को लिखे अनुशंसा पर सचिव ने झारखंड उच्च न्यायालय के महा निबंधक को पत्र लिखकर दिशा- निर्देश प्रदान करने का अनुरोध किया है.
विदित हो कि बीते 27 अक्टूबर 2021 को अधिवक्ताओं की सुरक्षा को देखते हुए जिला व्यवहार न्यायालय के बगल में खाली पड़े करीब एक एकड़ जमीन को बार एसोसिएशन को उपलब्ध कराने की मांग उपायुक्त से की गई थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने 14 फरवरी 2023 को प्रधान सचिव विधि विभाग झारखंड सरकार को अनुशंसा कर भेज दिया था. जिस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विधि परामर्शी नलिन कुमार ने झारखंड उच्च न्यायालय के महा निबंधक को पत्र लिखकर व्यवहार न्यायालय से ठीक सटे सरकारी खाली पड़े भूखंड को अधिवक्ताओं के लिए बार भवन के निर्माण हेतु नि:शुल्क हस्तांतरित करने हेतु विभागीय अधियाचना उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.
जिससे जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं में हर्ष व्याप्त है. बता दें कि उक्त मांग को लेकर जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश और सचिव, प्रशासन भीम सिंह कुदादा ने अहम भूमिका निभाई है. दोनों पदाधिकारियों ने सिलसिलेवार तरीके से मांग को उचित फोरम तक पहुंचाया, जिससे व्यवहार न्यायालय के बगल में सटे खाली भूखंड को जिला बार एसोसिएशन को उपलब्ध कराने की पहल तेज हो गई है.