सरायकेला: झारखंड सरकार की ओर से हर खेत में पानी पहुंचाने का सपना धीरे-धीरे साकार हो रहा है. शनिवार को सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के लोगों को राज्य सरकार की ओर से बड़ी सौगात मिली है.
जहां राज्य के मंत्री सह स्थानीय विधायक चंपई सोरेन ने लगभग 130 करोड़ के सिंचाई परियोजना का शुभारंभ किया है. बता दें कि स्वर्णरेखा परियोजना की ओर से गंजिया में निर्मित बराज के दोनों कैनाल से करीब 3700 हेक्टेयर खेतों में पानी भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है.
video
मंत्री चंपई सोरेन ने शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान बताया, कि राज्य सरकार जुमला नहीं काम पर भरोसा रखती है. हमने अपने चुनावी घोषणा पत्र में क्षेत्र के लोगों से जो वायदा किया था, आज उसे पूरा करने का वक्त आ गया है. इस परियोजना के धरातल पर आते ही क्षेत्र के किसान सालों भर खेती का कार्य कर सकेंगे, जिससे किसानों की आय दोगुनी- तिगुनी बढ़ेगी और क्षेत्र के युवाओं का पलायन भी रुकेगा.
Byte
चम्पई सोरेन (मंत्री- झारखंड सरकार)
मंत्री चंपई सोरेन ने बताया कि झारखंड सरकार किसानों के उत्थान के लिए कृतसंकल्पित है, और हर दिन किसानों के हित को देखते हुए योजनाएं ला रही है. इस योजना से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा. बता दें कि गगंजिया बराज के लेफ्ट और राइट कैनल में करीब 46 मौजा के किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. इस परियोजना से जयकान, कुनबेड़ा, बाना, केंदमुड़ी, यशपुर, डूड्रा इटागढ़, गैंगरौली और नुआगढ़ पंचायत के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा. साथ ही इस परियोजना से सीतारामपुर जलाशय को भी पाइपलाइन के जरिये पानी पहुंचाया जाएगा, ताकि पेयजल की कमी को भी दूर किया जा सके. मौके पर स्वर्णरेखा परियोजना के पदाधिकारी झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ सुभेंनदु महतो, केंद्रीय सदस्य गोपाल महतो, रुद्रो महतो, रवि महतो, ठीकत चंद्र महतो, योगेश्वर महतो, रतन प्रधान, नारायण मरांडी आदि मौजूद रहे.