जमशेदपुर: शहर को जल्द ही दो महत्वपूर्ण सड़कों की सौगात देने केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री जमशेदपुर आने वाले हैं. इस आशय की जानकारी सांसद विद्युत महतो की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है. जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि मंगलवार को सांसद विद्युत वरण महतो ने केन्द्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से मुलाकात की एवं जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न सडकों के निर्माण की मांग की एवं पूर्व में सौपें गए विभिन्न ज्ञापनों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली.
केंद्रीय मंत्री के साथ वार्ता के दौरान मंत्री के सचिव के सहायक अमोल बिराजदार ने सांसद श्री महतो को सूचित किया कि उनकी मांग के अनुरूप पूर्वी सिंहभूम के दो महत्वपूर्ण सड़कों की स्वीकृति मंत्रालय द्वारा प्रदान की गई है. श्री अमोल बिराजदार ने बताया कि सेन्ट्रल रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (सीआराइएफ) से भूंईयासिनान से भूला होते हुए सुसनी मुख्य पथ प. बंगाल सीमा तक पथ निर्माण एवं एनएच – 33 फूलडुंगरी घाटशिला से बुरूडीह डैम होते हुए झांटीझरणा तक 24 किमी तक पथ निर्माण के लिए निविदा जारी करने का आदेश दिया गया है. साथ ही इसके लिए स्वीकृत राशि राज्य सरकार को भेज दिया गया है. श्री बिराजदार ने इस बावत पत्र की प्रति सांसद श्री महतो को उपलब्ध कराया है.
एलिवेटेड कारिडोर के संबंध में श्री गडकरी ने सांसद श्री महतो को बताया कि इसके निर्माण की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. अब इसकी निविदा निकाली जाएगी. सांसद श्री महतो के आग्रह को स्वीकार करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे स्वयं इस परियोजना का शिलान्यास करने के लिए जमशेदपुर आएंगे.
सांसद श्री महतो ने इसके अलावा भारत माला योजना के तहत दो अन्य सड़क, एनएच 33 पारडीह से पटमदा होते हुए दुर्गापुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण एवं चाईबासा से हाता होते हुए मुसाबनी, डुमरिया, गुड़ाबांधा कोईमा, एनएच – 6 तक राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की मांग फिर से उठाया. इसके साथ सीआईआरएफ से तीन अन्य सड़कों के निर्माण के लिए मांग पत्र समर्पित किया. केंद्रीय मंत्री ने इस संबंध में अधिकारियों को समुचित दिशा- निर्देश दिया.