SARAIKELA जिले में स्वास्थ्य सेवा अब रफ्तार पकड़ सकेगी. टाटा स्टील एचएसबीसी बैंक के सहयोग से कोल्हान के तीनों जिलों की 565 सहियाओं के बीच 565 ई स्कूटी का वितरण करेगी. इनमें पूर्वी सिंहभूम की 150, पश्चिम सिंहभूम की 234 और सरायकेला की 181 सहियाओं को ई स्कूटी दिया जाएगा.
नेशनल हेल्थ मिशन के सहयोग से देश में यह अपने आप में पहला प्रयोग है. इसकी कुल लागत 5 करोड़ है. इसका उद्देश्य सहियाओं को सुविधाएं उपलब्ध कराना है, ताकि वे क्षेत्र में अपने कार्यों को आसानी से कर सकें. साइकिल से ज्यादा देर तक घूमना कठिन होता है, ऐसे में ई स्कूटी सहिया साथियों के लिए सुविधाजनक होगा.
इसकी जानकारी वर्चुअल प्रेसवार्ता कर टाटा स्टील के सीएसआर प्रमुख सौरभ रॉय ने दी. उन्होने कहा सहिया साथियों के कार्यालयों में भी चार्जिंग प्वाइंट रहेंगे. सदर अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चार्जिंग प्वाईंट्स की व्यवस्था होगी. कम वजन का यह ई स्कूटर घर पर भी आसानी से चार्ज किया जा सकेगा. एक चार्ज़ में ई स्कूटर 85 किलोमीटर तक चल सकता है. टाटा स्टील ने ई स्कूटी वितरण से पहले पूरी तैयारी की है. लगातार सहियाओं को ड्राईविंग के साथ सेफ्टी की ट्रेनिंग दी जा रही है. हेलमेट के प्रति खास जागरूक किया जा रहा है. बताया गया इस विशेष अभियान का शुभारंभ सरायकेला से होगा. जहां 13 मार्च को 181 सहिया साथियों के बीच ई स्कूटी का वितरण किया जाएगा. वहीं पश्चिम सिंहभूम की 234 सहिया साथियों के बीच चाईबासा में 20 मार्च को ई स्कूटर प्रदान किया जाएगा जबकि पूर्वी सिंहभूम की 150 सहिया साथियों के बीच जमशेदपुर में 27 मार्च को ई स्कूटर का वितरण किया जाएगा.