घाटशिला: संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के साहित्य अकादमी नई दिल्ली में संथाली विभाग के प्रतिनिधि मदन मोहन सोरेन से मिलकर घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डा. आरके चौधरी ने घाटशिला महाविद्यालय में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी साहित्य अकादमी के सहयोग से करवाने का आग्रह किया.
उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के संथाली विभाग और साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित की जाएगी. इसपर साहित्य अकादमी के संथाली प्रतिनिधि श्री सोरेन ने अपनी सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि घाटशिला महाविद्यालय ग्रामीण क्षेत्र का कॉलेज है. वहां कभी भी साहित्य अकादमी का कार्यक्रम नहीं हुआ है. इसलिए उस महाविद्यालय में प्राथमिकता के आधार पर इस वर्ष साहित्य अकादमी के सहयोग से राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित करवाई जाएगी. प्राचार्य डॉ आरके चौधरी ने बताया, कि श्री सोरेन से यह मुलाकात जमशेदपुर में आज आयोजित साहित्य अकादमी के एक कार्यक्रम में हुई.