गया: गया के मेयर डॉ. वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर डॉ. अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव को नेल्सन मंडेला नोबल पीस अवार्ड व मानद डॉक्टरेट की उपाधी मिलने के बाद आज मुंबई से शनिवार की शाम गया एयरपोर्ट पहुंचें। जहां हजारों की संख्या में समर्थकों ने गाजे- बाजे व फूल- मालाओं से जोरदार स्वागत किया.
गया एयरपोर्ट पर सैकड़ो गाड़ियों का काफिला उनके स्वागत के लिए जुटा था. काफिला एयरपोर्ट से होकर गया शहर के विभिन्न मुहल्लों से गुजरा. उसके बाद दोनों ने प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर व शक्ति पीठ मां मंगलागौरी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना किया.
video
गौरवतलब है कि राजनीति व समाजसेवा के क्षेत्र उल्लेखनीय कार्यों को लेकर मुंबई में गुरुवार को नेल्सन मंडेला नोबेल पीस अवॉर्ड 2022 से नवाजा गया था. जो कि संत मदर टैरेसा यूनिवर्सिटी, जेबीआर हार्वर्ड यूएसए व कैंब्रिज स्कूल ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन यूके द्वारा दिया गया.
इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए मेयर वीरेंद्र कुमार ने कहा कि यह जो अवार्ड हमें मिला है, हम उसे गया वासियों को समर्पित करते हैं, क्योंकि यह उन्हीं के प्यार और सहयोग की बदौलत मिला है. गया के लोगों को जो सम्मान महाराष्ट्र में मिला वह अपने आप में गौरव की बात है. इसे हम जनता को समर्पित करते हैं. इसके अलावा कोरोना काल में साफ- सफाई, जागरूकता अभियान के तहत जिन निगम कर्मियों और वार्ड पार्षदों ने हमें सहयोग किया वह भी बधाई के पात्र हैं. आने वाले समय में शहर का और भी व्यापक विकास होगा, जो गया शहर सबसे गंदा शहर के लिए जाना जाता था, आज वह बिहार में नंबर वन शहर है. उन्होंने कहा कि आगे भी जनता का जनता हमें मौका देती है तो शहर का और भी व्यापक विकास करेंगे.
Byte
डॉ. गणेश पासवान (मेयर- गया)
वहीं डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि गयाजी भगवान विष्णु और भगवान बुद्ध की नगरी है. ऐसे में ऊपर वाले और गया के लोगों का आशीर्वाद हमें मिला है. जिसकी बदौलत नेल्सन मंडेला पीस अवॉर्ड से हमें ने सम्मानित किया गया. यह हमारे लिए नहीं बल्कि गयाजी के लिए गौरव की बात है. सिर्फ गया ही नहीं बल्कि बिहार और हिंदुस्तान के लिए भी यह बहुत बड़ी बात है. कोरोना काल में जिन लोगों ने कार्य किया, वह अपने आप में काबिले तारीफ है. शहर में कई ऐतिहासिक कार्य किए गए है, जिसकी बदौलत यह अवार्ड हमें मिला है. जिन लोगों ने हमें सम्मानित किया है, उन्होंने यह भी कहा है कि आप लोगों के सामाजिक कार्य को देखते हुए आने वाले समय में मॉरीशस और दुबई में भी इससे भी बड़े सम्मान से नवाजा जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने हमें बदनाम करने की साजिश की. हमें भगोड़ा साबित किया गया. लेकिन आज हमारा कार्य बोल रहा है कि हम क्या हैं. ऐसे लोगों को हम ज्यादा कुछ कहना नहीं चाहेंगे, उन्हें अपने आप में जवाब मिल गया है. आज का यह समय बताता है कि भगोड़ा कौन साबित हुआ ? उन्होंने कहा कि हम समस्त गयाजी वासियों को यह सामान समर्पित करते हैं.
इस मौके पर पार्षद ओम प्रकाश सिंह, विनोद यादव, गजेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार, उदय श्रीवास्तव, दीपक चंद्रवंशी सहित अन्य मौजूद थे.
Byte
डॉ. मोहन श्रीवास्तव (डिप्टी मेयर- गया)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट