गया: अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल बोधगया स्थित क्रेजी वर्ल्ड वाटर पार्क का एक बार फिर से महाशिवरात्रि के अवसर पर शुभारंभ होगा. इसे लेकर वाटर पार्क परिसर की विशेष रूप से साफ-सफाई की गई है. साथ ही महाशिवरात्रि के अवसर पर शहरवासियों को मनोरंजन की सौगात मिलेगी. कोरोना के कारण विगत 3 सालों से वाटर पार्क पर छाई वीरानी की धुंध अब खत्म होगी.
video
इस संबंध में क्रेजी वर्ल्ड वाटर पार्क के संचालक संजीत सिंह ने बताया कि विगत 3 सालों से कोरोना महामारी के कारण वाटर पार्क बंद पड़ा था. जिस समय वाटर पार्क की शुरुआत हुई थी, कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन लग गया. जिस कारण वाटर पार्क को बंद करना पड़ा. तब से आज तक वाटर पार्क पूरी तरह से बंद रहा. इस वजह से काफी आर्थिक मार झेलनी पड़ी, लेकिन अब सरकार के गाइडलाइन के अनुसार इसका एक बार फिर शुभारंभ महाशिवरात्रि के अवसर पर विधिवत पूजा-पाठ कर किया जाएगा. भगवान भोलेनाथ से हमलोग यह प्रार्थना कर रहे हैं कि पूरे विश्व से कोरोना का खात्मा हो जाए और लोगों की जिंदगी दोबारा पटल पर वापस आए.
उन्होंने कहा कि गया जिले का यह एकमात्र वाटर पार्क है. जहां दूर- दूर से लोग मनोरंजन के लिए आते हैं. झारखंड के धनबाद, कोडरमा, चतरा सहित बिहार के नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, नालंदा सहित कई जिलों से भी लोग यहां मनोरंजन के लिए आते हैं. कोरोना के कारण लोगों का यहां आना बंद हो गया था, बंदी के कारण हमारा व्यवसाय भी पूरी तरह से चौपट हो गया था, लेकिन एक बार फिर महाशिवरात्रि के मौके पर इसकी शुरुआत हो रही है, ताकि शहर के लोग यहां आकर पूरे परिवार के साथ मनोरंजन कर सके. शुभारंभ को लेकर यहां आने वाले लोगों को विशेष ऑफर भी दिए जाएंगे.
Byte
संजीत सिंह (संचालक- क्रेजी वर्ल्ड वाटर पार्क- बोधगया)
वही क्रेजी वर्ल्ड वाटर पार्क के केयरटेकर राजेश कुमार ने बताया कि 3 साल बाद दोबारा शुरुआत करने को लेकर हम लोगों ने विशेष रूप से साफ सफाई एवं रंग-रोगन किया है. 3 वर्षों से बंद रहने के कारण कई मशीनें खराब हो चुकी थी, जिन्हें दुरुस्त कर लिया गया है. विगत कई दिनों से लोग हमसे संपर्क भी कर रहे थे कि इसकी शुरुआत कब होगी ? अब सारी तैयारियां पूरी करने के बाद महाशिवरात्रि के मौके पर धार्मिक वातावरण में इसका शुभारंभ किया जाएगा. ताकि लोग यहां आकर वाटर पार्क का लुफ़्त उठा सकें.
Byte
राजेश कुमार (केयरटेकर- क्रेजी वर्ल्ड वाटर पार्क- बोधगया)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन