आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर वासियों के लिए अच्छी खबर है. लंबे समय बाद एसपी की आदित्यपुर में जनता दरबार लगी. आपको बता दें कि पूर्व के एसपी इंद्रजीत महथा के बाद किसी भी एसपी ने यहां जनता दरबार नहीं लगाया था.


श्री महथा की विरासत को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से बुधवार को एसपी आनंद प्रकाश आदित्यपुर के आर्डर स्थित कैंप कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने जनता दरबार लगा फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना साथी मौके पर मौजूद प्रभारी को सभी मामलों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए निदान दिलाने का निर्देश दिया
देखें video
इस दौरान एसपी ने पिछले दिनों बिल्डर और सोसायटी के लोगों के बीच हुए विवाद को लेकर पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए दोनों पक्षों को आपसी सामंजस्य के साथ सुलह करने की बात कही. साथ ही चेतावनी दिया, कि अगर विवाद जारी रहेगा तो मजबूरन उन्हें एफआईआर दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी. इस दौरान आदित्यपुर, गम्हरिया, आरआईटी और कांड्रा थाना प्रभारी भी मौजूद रहे. एसपी आनंद प्रकाश ने बताया, कि जिला मुख्यालय दूर रहने की वजह से स्थानीय लोग अपनी समस्याओं को लेकर उन तक नहीं पहुंच पाते थे. यही कारण है कि अब वे हफ्ते में एक दिन कैंप कार्यालय में जनता दरबार लगाकर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और उनके समाधान का भरसक प्रयास करेंगे, ताकि क्षेत्र की गरीब जनता को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में संचालित हो रहे अवैध ड्रग्स, ब्राउन शुगर और बालू, जुआ, लॉटरी, सट्टा और मटका के कारोबार पर नकेल कसने का निर्देश दिया. एसपी आनंद प्रकाश ने आरआईटी थाना पुलिस द्वारा पिछले दिनों ब्राउन शुगर के दो बड़े मामलों का उद्भेदन करने पर आरआईटी थाना पुलिस की सराहना की. उन्होंने बताया उसी तर्ज पर आदित्यपुर एवं गम्हरिया में भी कार्यवाई किए जाने की जरूरत है. उन्होंने बताया, कि इस को लेकर सभी थाना प्रभारी विशेष अभियान चलाएं, ताकि नशे व अवैध कारोबार को जल्द से जल्द समाप्त किया जा सके. वैसे एसपी ने बताया, कि मीडिया के माध्यम से जनता दरबार लगाए जाने की सूचना दे दी जाएगी. वैसे लंबे समय बाद जिले के एसपी द्वारा लगाए गए जनता दरबार से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.
बीईट -आनंद प्रकाश (एसपी- सरायकेला- खरसावां)
