आदित्यपुर: 78 वें स्वतंत्रता दिवस के दिन आदित्यपुर नगर निगम के आम जनता को झारखंड सरकार ने अपने वादे के अनुरूप गंजिया बाराज से सीतारामपुर जलाशय के लिए 101 एमएलडी पानी प्रतिदिन छोड़ने का ट्रायल किया जो सफल रहा. इससे किसानों को भी काफी फायदा होगा और खेतों की भरपूर सिंचाई होगी.
विदित हो कि आदित्यपुर शहरी जलापूर्ति योजना काफी विलंब से चलने के कारण सामाजिक संगठन जन कल्याण मोर्चा ने झारखंड उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की थी. जिसका वाद संख्या 3629/ 2023 है, जिसमें नगर विकास विभाग, सिंचाई विभाग, आदित्यपुर नगर निगम सहित 12 विभागों को प्रतिवादी बनाया है. जल संसाधन विभाग झारखंड सरकार की ओर से पिछले दिनांक 6 नवंबर 2023 को ही शपथ पत्र देकर झारखंड उच्च न्यायालय को बताया था कि वह दिसंबर 2023 तक 101 एमएलडी पानी गजिया बराज से सीतारामपुर जलशय को देने की योजना को पूरा कर लेंगे. इस परिपेक्ष में आज स्वतंत्रता दिवस के दिन ट्रायल किया गया जो सफल रहा.
जनकल्याण मोर्चा के अध्यक्ष ओमप्रकाश बताया कि इसे धरातल पर उतारने में पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान जल संसाधन विभाग के मंत्री चंपई सोरेन, सिंचाई विभाग के सचिव प्रशांत कुमार, डीसी रवि शंकर शुक्ला, कार्यपालक अभियंता गंजिया बराज कुमार अरविंद का विशेष रूप से सराहनीय पहल रहा. जनकल्याण मोर्चा ने इस सफल प्रयास के लिए पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सहित तमाम अधिकारियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि 13 अगस्त को जनहित याचिका पर सुनवाई होनी थी, लेकिन समय अभाव के कारण सुनवाई नहीं हो सकी. अगले सप्ताह इसकी सुनवाई होनी है. उन्होंने कहा कि शहरी जलापूर्ति योजना के तहत सीतारामपुर में एवं सापड़ा में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम चल रहा है. इसे पूरा होने के बाद पूरे कॉलोनी में निर्बाध रूप से जलापूर्ति हो सकेगी.