आदित्यपुर: सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर एक और दो को जोड़ने वाले मुख्य सड़क पर स्थित रेलवे टनल के जर्जर हो चुके सड़कों का जीर्णोद्धार गुरुवार से शुरू हो गया है.
बता दें कि इस जर्जर हो चुके टनल की सड़कों को लेकर सामाजिक संस्था जन कल्याण मोर्चा द्वारा पिछले दिनों रेलवे के एआरएम से मुलाकात कर दुरुस्त कराए जाने की मांग की गई थी. जिसके बाद एआरएम ने एक हफ्ते के भीतर मरम्मती करण शुरू कराने का भरोसा दिलाया था. हालांकि ठेकेदार द्वारा काम को एक हफ्ता टालने का प्रयास किया जा रहा था. जिसको लेकर जन कल्याण मोर्चा ने कड़ी आपत्ति जताई थी, और कानूनी प्रक्रिया अपनाने चेतावनी दी थी. जिसके बाद रेल प्रशासन ने तत्काल ठेकेदार को फटकार लगाते हुए तय समय पर काम शुरू करने का निर्देश दिया था. इधर गुरुवार से आनन- फानन में टनल के नीचे से गुजरने वाले सड़क के मरम्मतीकरण का काम शुरू कर दिया गया है. मोर्चा के अध्यक्ष सह जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ने रेलवे के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि रेलवे के इस पहल से उक्त मार्ग से आवागमन करने वाले हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा. बरसात से पूर्व सड़क बन जाने से लोगों को सहूलियत होगी.