सरायकेला: सरायकेला- खरसावां जिले में रविवार को कोरोना के एक संक्रमित मरीज के स्वस्थ होने के बाद जिला में कोरोना के सक्रिय मामलो की संख्या शून्य हो गयी. इसकी जानकारी देते जुए जिले के डीसी अरवा राजकमल ने बताया कि रविवार को जिले में 760 सैंपल की जांच की गयी, जिसमें एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नही पाए गए.
डीसी ने बताया जिले में कोरोना के सक्रिय मामलो की संख्या केवल एक थी, जिसके ठीक होने के बाद जिला में कोरोना के सक्रिय मामलो की संख्या पूरी तरह घटकर शून्य हो गयी. हालांकि उपायुक्त ने जिले वासियों से कोविड-19 के संक्रमण से सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने कहा खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है. सावधानी ही इससे बचाव का एकमात्र उपाय है. भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से पहले मास्क का प्रयोग अवश्य करें. उन्होंने छूटे हुए तमाम योग्य लाभुकों से वैक्सीन लेने की अपील की.