सोनुआ (जयंत प्रमाणिक) गोइलकेरा प्रखंड के गम्हरिया पंचायत के आठ गांवों में वर्षों से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण ग्रामीण अंधेरे में थे. जनता दल यूनाईटेड के जिलाध्यक्ष बिश्राम मुंडा के प्रयास से गांवों में नए साल के मौके पर रोशनी आई. सभी गांवों में 25 केवी का नया ट्रांसफार्मर लगा. बिश्राम मुंडा ने ग्रामीणों की उपस्थिति में सभी आठ गांवों में नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया.
जिन गांवों में ट्रांसफार्मर लगाया गया उनमें खजुरिया में दो, गम्हरिया में एक, रेला में दो, कुमारतोड़ांग में दो एवं रायरोवां गांव में एक ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष बिश्राम मुंडा ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण वर्षों से ये गांव अंधेरे में थे. मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के ऐसे कई गांव अब भी हैं जहां बिजली नहीं पहुंची है या ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण ग्रामीणों को बिजली नसीब नहीं हो रही है. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जनहित के मुद्दों पर उदासीन रवैया अपनाने वाले जनप्रतिनिधियों को आने वाले समय में सबक सिखाएं. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि जदयू क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुखर रहेगा. मौके पर गम्हरिया पंचायत के मुखिया उदय चेरवा, पंसस चांदू अंगरिया, वार्ड सदस्य घनश्याम चांपिया, ग्रामीण मुंडा सूर्य सिंह अंगरिया, ग्रामीण दिउरी बेहरा चेरवा, सुखमती अंगरिया, रानी अंगरिया, मलखेंद्र अंगरिया, लक्ष्मण चांपिया, मोसो सिद्धु, बाबूलाल चेरावा, उदय अंगरिया, रविंद्र चांपिया, जिंगी चेरावा, राजबो सुरीन, बड़ा उदय चेरावा आदि उपस्थित रहे.