सोनुआ (Jayant Pramanik) रेलवे द्वारा 7 मार्च से गोईलकेरा रेलवे स्टेशन में शालीमार- लोकमान्य तिलक (कुर्ला) एक्सप्रेस और दुर्ग- राजेंद्रनगर साऊथ बिहार एक्सप्रेस का ठहराव पुनः शुरू किया जा रहा है. इसको लेकर मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गुरूचरण नायक ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, रेल राज्य मंत्री राजा साहेब दानवे पाटिल, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह और रेल मंडल के अधिकारियों का आभार जताया है.
पूर्व विधायक ने कहा कि क्षेत्र के लोगों द्वारा मांग उठाने के साथ ही उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के सोनुआ, गोईलकेरा समेत अन्य स्टेशनों में पूर्व की तरह ट्रेनों का ठहराव शुरू करने के लिये रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, रेल राज्य मंत्री राजा साहेब दानवे पाटिल, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह और रेल मंडल के अधिकारियों के सामने इस मांग को कई बार रखा था. जिला के दौरे पर आये केंद्रीय मंत्रियों के सामने भी उनके और पार्टी के नेताओं द्वारा यह मांग रखी गई थी. इसके फलस्वरूप गोईलकेरा में रेलवे द्वारा अभी दो एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव दिया गया है. सोनुआ और अन्य स्टेशनों में भी पूर्व की तरह ट्रेनों का ठहराव शुरू कराने का प्रयास किया जा रहा है.