गोइलकेरा हाई स्कूल स्टेडियम में रविवार को संपन्न हुए शहीद देवेंद्र माझी मेमोरियल गोइलकेरा क्रिकेट लीग का खिताब कारो किंगडम की टीम ने जीत लिया. फाइनल मुकाबले में कारो किंगडम की टीम ने सारंडा स्ट्राइकर्स को शिकस्त दी. पिछले साल की विजेता सारंडा स्ट्राइकर्स को 33 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कारो किंगडम ने निर्धारित ओवरों से पहले सभी विकेट खोकर 88 रनों का मामूली स्कोर खड़ा किया, लेकिन बेहतरीन गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण की बदौलत टीम ने 53 रनों पर ही विपक्षी टीम को समेटकर खिताब अपने नाम कर लिया. कारो किंगडम की जीत के हीरो रहे जीशान अहमद, जिन्होंने 3 ओवरों के अपने स्पेल में केवल 11 रन देकर 3 शुरुआती विकेट झटके और सारंडा स्ट्राइकर्स के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी.
लक्ष्य निर्धारित कर खेलें, सरकार देगी हरसंभव मदद: जोबा माझी
फाइनल मैच के बाद पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की मुख्य अतिथि मंत्री जोबा माझी समेत अन्य अतिथियों ने पुरस्कारों का वितरण किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें, सरकार उन्हें हरसंभव मदद देगी. जिस तरह टीम इंडिया के कप्तान रहे धोनी से रांची और झारखंड की पहचान है, उसी तरह गोइलकेरा से भी बढ़िया क्रिकेटर निकलकर क्षेत्र का नाम रोशन करें.
प्रशासन एकादश ने नागरिक एकादश को हराया
फाइनल मैच से पहले प्रशासन एकादश और नागरिक एकादश के बीच मैत्री मैच खेला गया. इसमें प्रशासन एकादश की टीम ने नागरिक एकादश को 14 रनों से पराजित किया. प्रशासन एकादश के खिलाड़ी सब इंस्पेक्टर निर्भय कुमार गुप्ता मैन ऑफ द मैच रहे. दोनों टीमों को मुख्य अतिथि मंत्री जोबा माझी द्वारा पुरस्कृत किया गया.
ये रहे मौजूद
आयोजन समिति के संरक्षक जगत माझी, अध्यक्ष अजय कुमार नायक, अकबर खान, अनंत प्रसाद गुप्ता, सदाशिव नायक, हरीश चंद्र बोदरा, प्रधान जोंको, संजीव प्रधान, मोहम्मद इसराफिल, बजरंग प्रसाद, मंच के संचालक दिनेश गुप्ता, स्कोरर अमरजीत प्रधान, कमेंटेटर बब्बर सिंह, प्रिंस खान, वसीम खान, अनूप जायसवाल, ओंकार महतो, एजाज, दानियल आदि.
इन्हें मिला पुरस्कार
विजेता टीम : कारो किंगडम
उपविजेता : सारंडा स्ट्राइकर्स
मैन ऑफ द मैच : जीशान अहमद
बेस्ट कैच : जीशान अहमद
मैन ऑफ द सीरिज : मसीदास मारला (किंग स्टार कोयल : 170 रन और 9 विकेट)
मोस्ट सिक्सेस : मसीदास बारला (19 छक्के)
ओरेंज कैप : मसीदास बारला (170 रन)
पर्पल कैप : निशांत प्रधान (14 विकेट)
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट : शारिम खान (135 रन, 1 विकेट)