सरायकेला। Pramod Singh।उत्कलमणि आदर्श पाठागार सरायकेला के नाटक भवन में संस्था के अध्यक्ष भवानी शंकर कवि की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में उत्कलमणि आदर्श पाठागार के 50 वां वर्षगांठ पूरी होने के अवसर पर पंडित गपोबन्धु दास की जयंती के साथ अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में गोल्डेन जुबिली धूम-धाम से मनाने का निर्णय लिया गया. अध्यक्ष भवानी शंकर कवि ने कहा कि हमारी भाषा संस्कृति की सरंक्षण हेतु अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में दो दिवसीय ओडिशा के नामी गिरामी कलाकारों के द्वारा नृत्य,संगीत ओड़िआ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूर्व स्थानीय खिलाड़ियों व विद्यार्थियों को उत्सावर्धन के लिए चेस,केराम,वॉलीवाल के साथ विभिन्न प्रकार की खेल-कूद तथा एजुकेशनल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसके विजेता टीम व कलाकारों को मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा. संस्था के महासचिव जलेश कवि ने कहा कि समाज मे हमारी भाषा संस्कृति को अक्षुण रखना हमारी जिम्मेदारी बनती है. मौके पर उपाध्यक्ष सुदीप पटनायक,खेल सचिव भोला मोहांती,सह सचिव पवन कबि,छऊ गुरु शुशांत महापात्र,रजत पटनायक,दयाशंकर सारंगी,हलधर दाश,सुखलाल महांती,काशीनाथ कर,गुरुप्रसाद दत्त,दुखनु कर,परेश महांती व चक्रधर महांती समेत अन्य उपस्थित थे.
Exploring world