टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में भारत को एकमात्र गोल्ड मेडल दिलाने वाले स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा इन दिनों पूरे देश में सुर्खियों में हैं. हर तरफ उनकी ही बातें हो रही है और सभी उन्हें जानना और उनसे मिलना चाहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीते दिनों उनसे मुलाकात की थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. अब नीरज चोपड़ा का एक और वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें उनका हिन्दी प्रेम दिख रहा है जिसने उनके प्रशंसकों की खुशी को कई गुणा बढ़ा दिया है. हालांकि यह वीडियो 3 साल पुराना यानी की 2018 का है. दरअसल नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीत कर जब से देश वापस लौटे हैं उनके इंटरव्यू और सम्मान समारोह का दौर जारी है. ऐसे में उनका तीन साल पुराना वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कार्यक्रम में छात्र उनसे इंग्लिश में एक सवाल पूछने लगता है लेकिन नीरज चोपड़ा उसे मुस्कुराते हुए बीच में ही रोक देते हैं. नीरज चोपड़ा उस छात्र से कहते हैं, ‘भाई क्या आपको हिन्दी आती है.’ इसके जवाब में छात्र कहता है कि हां उसे हिन्दी आती है जिस पर नीरज चोपड़ा उसे कहते हैं, ‘तो भाई हिन्दी में सवाल पूछो ना यार’
उसी छात्र के हिन्दी में सवाल पूछने के बाद नीरज चोपड़ा उसका जवाब देते हुए कहते हैं कि एक खिलाड़ी को अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए खुद को इंजरी (घायल) होने से बचाए रखना जरूरी है. उन्होंने कहा इसके साथ ही आपको लगातार कड़ी प्रैक्टिस करनी होगी तभी आप अपनी क्षमता से भी परे जाकर प्रदर्शन कर सकते हो. बता दें कि टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में भारत की तरफ से स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. उन्होंने 87.58 मीटर का लंबा थ्रो फेंका था जिसे कोई भी अन्य खिलाड़ी चुनौती नहीं दे सका और इन्होंने जैवलिन थ्रो में भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाल दिया था. हरियाणा के रहने वाले नीरज चोपड़ा भारतीय सेना में नौकरी करते हैं. गोल्ड मेडल जीतने के बाद घर वापस आने पर उनकी मां ने चूरमा खिलाकर नीरज चोपड़ा का स्वागत किया था क्योंकि उन्हें चूरमा बेहद पसंद है.
Exploring world