सोनुआ/ Jayant Pramanik पश्चिम सिंहभूम जिले गोईलकेरा प्रखंड में पूर्व की सरकार ने झारखंड को बीस सालों तक लूटा और आरोप हम पर लगाए जा रहे हैं. हमारी सरकार बनते ही अस्थिर करने की तमाम साजिशें जारी हैं. हमें जितना डराया जाएगा हम और ज्यादा मजबूत होंगे. यह बात झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहीं. वे शनिवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला के गोइलकेरा के हाटबाजार में शहीद देवेंद्र माझी की 29वीं पुण्यतिथि पर झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय कमेटी की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जब हम तेजी से चलने लगते हैं, तो हमें पीछे खींचने की कोशिश की जाती है. उन्होंने भाजपा का बिना नाम लिए कहा कि बीस साल तक आपने सरकार चलाया और भ्रष्टाचारी हम हो गए. हमारी सरकार इससे डरने वाली नहीं है. अगर हमें जेल भेजा जाएगा तो हमारी जनता मजबूती के साथ लोहा लेगी. अब आर-पार और सीधी लड़ाई होगी.
गांव को बर्बाद करने वाली योजना नहीं लाने देंगे: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड की गांव को बर्बाद करने वाली योजना हम गांवों में नहीं लाने देंगे. अधिकारी अब गांव- गांव, घर- घर जाकर लोगों की समस्या निपटाएंगे. ग्रामसभा को मजबूत किया जाएगा. 20 साल तक अधिकारियों ने अपने कार्यालय में बैठकर काम किया. अब ऐसा नहीं चलेगा. धर्म, जाति के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम अपने सभी वादे पूरा कर रहे हैं.
हमने अपने वायदा किया पूरा: मुख्यमंत्री
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने अपना वादा पूरा किया है. पिछली बार जब मैं आया था तो गोइलकेरा हाट बाजार के सौंदर्यीकरण कराने की बात कही थी. बाजार का सौंदर्यीकरण हो गया है. हमारी सरकार जो बोलती है उसे पूरा करती है.
मुख्यमंत्री समेत बड़ी संख्या में लोगों ने शहीद देवेंद्र माझी को दी श्रद्धांजलि
गोइलकेरा के हाट बाजार में श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोरेन से हाट बाजार में शहीद देवेंद्र माझी के शहीद स्मारक पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने सभा को संबोधित किया. इससे पहले शनिवार सुबह सबसे पहले झारखंड की समाज कल्याण एवं महिला बाल विकास मंत्री जोबा माझी ने अपने पति के समाधि स्थल पर फूलों का माला चढ़ाकर व पारंपरिक तरीके से श्रद्धांजलि दी. इसके बाद जोबा माझी के पुत्र जगत माझी, उदय माझी, धनु माझी ने श्रद्धासुमन अर्पित किया. इसके बाद बारी- बारी से उपस्थित लोगों ने श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी. उपस्थित अतिथियों के आलवे विभिन्न जगहों से पहुंचे लोगों ने शहीद देवेंद्र माझी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
देवेंद्र माझी के सपने को करना है पूरा: जोबा माझी
समरोह में झारखंड की समाज कल्याण एवं महिला बाल विकास मंत्री जोबा माझी ने कहा कि हमारे दिवंगत नेता देवेंद्र माझी ने जो सपना देखा था, उसे मिलकर पूरा करना है. केंद्रीय जांच एजेंसियां तरह- तरह की जांच से हमारे नेता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को परेशान करने का काम कर रही है. हम अपने नेता के साथ खड़े हैं. आपको आगे बढ़ना है. इस राज्य में संकल्प यात्रा नहीं चलेगी. सिर्फ हेमंत सोरेन का सिद्धांत चलेगा. इस अवसर पर चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव, ईचागढ़ विधायक सविता महतो, झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितिकरण के सदस्य भुवनेश्वर महतो, झामुमो महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सोमवारी बहांदा ने भी संबोधित किया. वहीं मंच का संचालन झामुमो जिला सचिव सोनाराम देवगम ने किया.
ईडी, सीबीआई के नाम पर सीएम को डराने की कोशिश: दशरथ
खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि गोइलकेरा प्रखंड शहीदों की धरती होने के साथ क्षेत्र के खिलाड़ियों ने देश विदेश में नाम रौशन किया है. कोविड के समय से हमारे क्षेत्र में कई ट्रेनें बंद पड़ी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुलेट ट्रेन चलाने की बात करते हैं. पहले बंद पड़ी ट्रेनों को चलाएं. ईडी, सीबीआई के नाम पर युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को डराने की कोशिश की जा रही है. आने वाले समय में एकजुटता के साथ पुनः हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाना है.
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य का हो रहा विकास: निरल पूर्ति
विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व हमारे राज्य का विकास हो रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नक्सलियों से मुक्ति दिलाने का काम किया है. कम समय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य का तेजी से विकास किया है.
ये थे उपस्थित
समारोह में चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव, ईचागढ़ विधायक सविता महतो, मझगांव विधायक निरल पूर्ति, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितिकरण के सदस्य भुवनेश्वर महतो, झामुमो महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सोमवारी बहांदा, झामुमो जिला सचिव सोनाराम देवगम, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, झामुमो की केंद्रीय मोनिका बोयपाई, मानकी मुंडा संघ के केंद्रीय अध्यक्ष गणेश पाट पिंगुवा के अलावे जिला के प्रशासनिक पदाधिकारी समेत पोड़ाहाट अनुमंडल की चक्रधरपुर, सोनुवा, गोइलकेरा, मनोहरपुर, आनंदपुर, गुदड़ी, बंदगांव के अलावे पश्चिमी सिंहभूम जिला के अन्य प्रखंड से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए थे.