गोइलकेरा में छठ महापर्व से पहले यहां स्थित एकमात्र बड़ा तालाब छठ घाट की थाना प्रभारी विकास कुमार ने साफ- सफाई कराई.
सोमवार को सफाई अभियान के दौरान थाना प्रभारी ने खुद भी छठ घाट की सफाई की और कचरे उठाए. उनकी सेवा भावना को देख स्थानीय युवक भी आगे आए. बड़ा तालाब छठ घाट में कई महीनों से कचरे का अंबार लगा था, लेकिन छठ पूजा के दो दिन शेष रहने के बावजूद यहां साफ- सफाई की तरफ किसी का ध्यान नहीं था. इसकी जानकारी मिलने पर गोइलकेरा के थाना प्रभारी विकास कुमार सोमवार की सुबह जेसीबी, रोलर और ट्रैक्टर के माध्यम से घाट की सफाई अभियान में जुट गए. उनके साथ थाने के सहायक अवर निरीक्षक औरंगजेब खान और असिताभ महतो भी थे. घाट की सफाई के अलावा तालाब में होने वाली भीड़ को देखते हुए आसपास की जमीन का समतलीकरण भी कराया गया. झाड़ियां काटी गई. वहीं जेसीबी लगाकर तालाब के किनारे से जलकुंभियों को हटाया गया. गोइलकेरा के बड़ा तालाब छठ घाट में छठव्रतियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है.