चाईबासा: Jayant Pramanik जिले के गोइलकेरा प्रखण्ड के पारा शिक्षक संघ ने स्व. उदय सिंह पूर्ति के परिवार वालों को सहयोग राशि के रूप में 11 हज़ार 100 रु शनिवार को उनके खजुरीया स्थित गांव में दिया. स्व. पूर्ति उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय खजुरीया के सहायक शिक्षक थे. जिसका देहांत सितंबर महीने में हो गया था.
शिक्षक संघ ने स्व. उदय सिंह पूर्ति को याद करते हुए कहा कि आज वे हमारे बीच नहीं रहे. दु:ख के इस घड़ी में संघ पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और हर संभव सहयोग कर रहा है. बताया कि स्व उदय सिंह पूर्ति का मानदेय कुछ महीनो से नहीं हुआ था. बीच में दो महीने का मानदेय मिला था. जिससे उन्होंने अपना इलाज करवाया था और स्वास्थ्य थे. परंतु मानदेय सही समय से नहीं होने के कारण उसका इलाज पूरा नहीं हो सका और पैसे के अभाव में अपनी जीवन गंवा बैठे. प्रखंड संसाधन केंद्र के लेखपाल की लापरवाही के कारण पूर्ति जी का मानदेय नहीं हो पाया. इसको लेकर पारा शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार प्रधान ने कहा कि हमारे साथी के बकाया मानदेय नहीं मिलने से हम सब पारा शिक्षक संघ के सदस्य प्रखंड कार्यालय और बीआरसी पर धरने पर बैठेंगे. मौके पर उपाध्यक्ष शिवानी सरदार, सुनीता ठाकुर, लक्ष्मण पूर्ति, महेन्द्र अंगरिया सहित पारा शिक्षक संघ के अन्य सदस्य उपस्थित थे.