चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma, पश्चिमी सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोइलकेरा में नक्सली बंदी के दूसरे दिन नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया.
नक्सलियों द्वारा मोबाइल टावर को पेट्रोल डालकर जला दिया गया. घटनास्थल पर भाकपा माओवादी संगठन का परिचय चिपकाया गया था.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पाटुंग गांव में एक मोबाइल टावर काम चल रहा था. इसी दौरान मंगलवार की शाम हथियारबंद नक्सली पाटुंग गांव पहुंचे तथा पेट्रोल डालकर एयरटेल टावर के मशीनों में आग लग दिया. उसके बाद नक्सली पोस्टर छोड़कर चले गए.
इस घटना में टावर का उपकरण पूरी तरह जल गया हैं. बताया जाता है कि मोबाइल टावर का काम पूरा कर लिया गया था. इसे जल्द ही चालू किया जाना था. लेकिन उससे पहले नक्सलियों ने यह घटना को अंजाम देकर पुलिस को एक बार फिर खुली चुनौती दी हैं.