गोइलकेरा प्रखंड अंतर्गत बिला गांव से टुनिया तक 6 किमी सड़क का सुदृढ़ीकरण होगा. शनिवार को राज्य की कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक जोबा माझी ने सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया. राज्य संपोषित योजना के तहत सड़क के सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जाएगा. मंत्री जोबा माझी ने टुनिया में नारियल फोड़कर व शिलापट्ट का अनावरण कर इसकी आधारशिला रखी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सड़क संपर्क की सुविधा बहाल करने के लिए ऐसी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है. आरईओ विभाग से ली गई योजना संवेदक के माध्यम से पूरी होगी. मौके पर झामुमो नेता अकबर खान, दिनेश गुप्ता, हरिनारायण बागी, जगत माझी, संजीव प्रधान, हरेकृष्ण नायक समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.
विज्ञापन
विज्ञापन