सोनुआ/ Jayant Pramanik गोईलकेरा प्रखंड के डालैकला गांव में रविवार को कलश स्थापना के साथ 24 प्रहर हरि संकीर्तन शुरु हुआ. हरि नाम के उदघोष के साथ ही गांव का माहौल भक्तिमय हो उठा. सुबह गांव के तालाब से कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में काफी संख्या में पुरुष और महिला शामिल हुई.
हरि मंदिर में विधिवत पूजा- अर्चना के साथ कलश स्थापना की गई. हरि संकीर्तन कार्यक्रम का समापन पूर्णाहुति के साथ बुधवार को होगी. कार्यक्रम में झारखंड के अलावा पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से कई संकीर्तन मंडली के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. जिसमें पश्चिम बंगाल बांकुड़ा के सुशील डागर पांपडा, पुरुलिया के प्रफुल्ल दास गोस्वामी मादला, ब्रजसुन्दर दास गोस्वामी कुकरु, इलारानी महिला सम्प्रदाय झाडग्राम, मुनीमाला महिला सम्प्रदाय के अलावा सरो के रामगोपाल गोप व बुरुहातु के मनोहर बाबू शामिल हैं.
Reporter for Industrial Area Adityapur