गोइलकेरा/ Jayant Pramanik : पश्चिमी सिंहभूम जिला के गोइलकेरा प्रखंड के कुमडी गांव में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि बिजली की चपेट में आकर पांच लोग झुलस गए. इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. सभी लोग कुमडी में मुर्गा पाड़ा में मौजूद थे. शाम करीब पौने पांच बजे अचानक मौसम खराब होते ही वज्रपात हुआ. जिससे मुर्गा पाड़ा में मौजूद साल मोहन की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक साल मोहन सिमडेगा जिले के बानो प्रखंड अंतर्गत जोरोड़ा गांव का निवासी है. जानकारी के अनुसार पंडित रघुनाथ मुर्मू की जयंती के उपलक्ष्य में कुमडी गांव में मेला लगा था. वहीं मुर्गा पाड़ा भी चल रहा था.पाड़ा की भीड़ में अचानक वज्रपात हो गया. साल मोहन के अलावा गोइलकेरा के कातिंगकेल निवासी 32 वर्षीय संतोष गुड़िया, आनंदपुर के टुंगरीटोला निवासी 30 वर्षीय इसराइल लुगुन, गोइलकेरा के 29 वर्षीय श्याम गुप्ता, मछुवा टोली के सुनील और सुनील मछुवा को भी आसमानी बिजली का झटका लगा और वे बेहोश होकर गिर गए.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष अकबर खान को इसकी जानकारी दी.जिसके बाद उन्होंने अस्पताल से एम्बुलेंस भेजकर घायलों को अस्पताल लाने की व्यवस्था की.गंभीर रूप से घायल इसराइल लुगुन और संतोष गुड़िया को सीएचसी में भर्ती कराया गया है.जबकि अन्य घायलों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.