गोइलकेरा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोइलकेरा प्रखंड के बिला गांव के पुकरीसाई में सारजोम ईकीर मां पाउडी समिति बिला पुकरीसाई में छऊ नृत्य सह मेला कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसके समापन कार्यक्रम समारोह में मुख्य अतिथि जदयू जिला अध्यक्ष बिश्राम मुण्डा एवं विशिष्ट अतिथि आजसू पार्टी के पदाधिकारी कुशल मुण्डा उपस्थित थे.
समापन कार्यक्रम को सबोधित करते हुए विश्राम मुंडा ने कहा कि
छऊ हमारी सांस्कृतिक धरोहर है. इसे बचाये रखना हम सभी का कर्तव्य है. छऊ नृत्य नहीं बल्कि जीवन शैली है. इस नृत्य में बिना कुछ बोले अपनी भावभंगिमा से रामायण, महाभारत व अन्य पौराणिक कथाओं को दिखाने की कला देखने को मिलती है. यह बगैर कुछ कहे समाज हित में नया संदेश देती है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कलाकारों को देश- दुनिया में बेहतर मंच मिले यही हमारा प्रयास है. इस मौके पर मेला का भी आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न प्रकार की मिठाईयां, खिलौने समेत अन्य दुकानें लगाई गई थी. मौके पर अध्यक्ष लाखन सिंह मुण्डा, सचिव रंजीत सिंह मुण्डा, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार मुण्डा, सोमनाथ हाईबुरु, लाखन हांसदा, प्रधान लामाए, गणेश लामाए, सुले लामाए, रंजीत कुमार मुण्डा, राजेश मुण्डा, रामधन मुण्डा, मोहान मुण्डा, जगदीश मुण्डा, अलोक नाथ जी, बुधराम चेरोवा सहित अन्य उपस्थित थे.