गोड्डा: जिले के राजाभिट्टा थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जहां दो युवकों ने एक पहाड़िया महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. मामला प्रकाश में आते ही पुलिस हरकत में आई और महिला को मेडिकल जांच के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया है वहीं आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार दो युवक पहले पीड़िता को डरा- धमका कर सुनसान जगह पर ले गए और फिर उसके साथ बारी- बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. महिला के शोर मचाने के बाद आरोपी अपनी मोटरसाइकिल घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग निकले.
बताया जा रहा है कि पहाड़िया महिला हाट बाजार से घर लौट रही थी. तभी दो दरिंदों ने पहाड़िया महिला को अपना हवस का शिकार बना लिया. पीड़ित महिला ने राजाभिट्टा थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. थाना प्रभारी ने कहा महिला के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. महिला को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेजा जा रहा है और पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)