महगामा/ Ajay Kumar Mandal बिहार के बाद अब झारखंड में पुल छतिग्रस्त करने के लिए चोर नए- नए हथकंडे अपना रहे है. ऐसा ही एक मामला गोड्डा जिले से प्रकाश में आया है. जहां महागामा प्रखंड अंतर्गत हनवारा गेरुआ नदी में बने 23 करोड़ रुपये की लागत से पुल के बीचों बीच लगाया गया सपोर्टर लोहे के ऐंगल को काटकर चोरों ने गायब कर दिया है. जिससे लोगों में रोष व्याप्त है.
स्थानीय लोगों का मानना है कि आवारा और नशाखोर लोग पुल के बीचों बीच लगाए गए लोहे को ऐंगल गैस कटर से काटकर हाथ साफ कर रहे है. स्थानीय ग्रामीण नुरनबी, फिरोज, इसरार अफजल, अकरम, दिनेश आदि कहना है कि हमलोगों का आना- जाना हमेशा होते रहता है. रविवार की सुबह तक यह ठीक था लेकिन शाम से हुई लगातार बारिश के कारण लोगों का आवागमन कम हुआ. इसलिए लगता है चोर इसका फायदा उठा लिए. आज हमलोग इधर आए तो देखे कि लोहे का ऐंगल गायब है. पुल के बीचों बीच लगे ऐंगल को लगभग 8 फिट तक काट लिया गया है. जिस कारण बीचों बीच बड़ा सा गड्ढा हो गया है. इससे लोग दुर्घटना का शिकार हो सकते है.
सन्हौला से हनवारा आने वाले मार्ग पर गेरुआ नदी में पुल बनाया गया है. जहां से रोजाना सैकड़ों छोटे- बड़े भारी वाहनों का आवागमन होता है. यहां से ऐंगल गायब हो रहा है. इसके चलते पुल से गुजरने वालों का खतरा बढ़ गया है. लोहे के ऐंगल ऐसे गायब कर देना भी बड़े सवाल खड़े कर रही है. क्षेत्र में बढ़ रहे नशाखोरी भी इसका कारण हो सकता है. इसपर जल्द कार्यवाई नहीं की गई तो पुल जल्द ही छतिग्रस्त हो सकता है.
शहनवाज हुसैन ने पुल का किया था शिलान्यास
भागलपुर (बिहार) के पूर्व सांसद और भाजपा के पूर्व प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने पुल का शिलान्यास किया था. जिसके कई वर्षों बाद पुल बनकर तैयार हुआ था. जिससे के लोग काफी खुश नजर आ रहे थे, क्योंकि यह पुल बिहार और झारखंड को जोड़ती है. पहले भागलपुर से सन्हौला और झारखंड के हनवारा के लोगों को आवागमन में भारी मशक्कत करनी पड़ती थी, लेकिन पुल बनने से लोगों ने राहत की सांस जरूर ली, मगर अब फिर से चोर लोहे का ऐंगल चुराकर पुल छतिग्रस्त करने में लगे हुए हैं.