वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दूसरे लहर का संक्रमण देशभर में धीरे धीरे कम हो रहा है. इसको लेकर देशभर की आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक गतिविधियां पटरी पर लौट रही है, लेकिन झारखंड सरकार द्वारा यहां के मंदिरों को खोलने का आदेश नहीं दिया गया है.
इसको लेकर गुड्डा सांसद निशिकांत दुबे नाराज चल रहे हैं. बुधवार को सांसद बासुकीनाथ धाम पहुंचे. जहां उन्होंने मंदिर के बाहर से ही बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. उधर कोरोना काल में बंद पड़े बासुकीनाथ धाम मंदिर को खोले जाने के आदेश की प्रतीक्षा में बैठे पंडा समाज के पुरोहितों एवं मंदिर पर आश्रित व्यवसायियों ने सांसद से मंदिर खुलवाने की गुहार लगाई.
लोगों की मांग को देखते हुए सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, कि देश के सारे ज्योतिर्लिंग खोल दिए गए हैं, लेकिन झारखंड सरकार पंडा, पुरोहितों एवं मंदिर पर आश्रित दुकानदारों की मांग को नजरअंदाज कर रही है. उन्होंने साफ तौर पर झारखंड सरकार पर मंदिर विरोधी होने का आरोप लगाया. साथ ही कहा, कि सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है. कोर्ट के आदेश के बाद देवघर और बासुकीनाथ धाम मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे.
निशिकांत दुबे सांसद (गोड्डा)