गोड्डा/ Ajay Kumar Mandal महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह मंगलवार को विश्वास खानी गांव पहुंची. जहां पिछले दिनों गेरुआ नदी के तेज बहाव में आकर 13 वर्षीय बालक सूरज साह की मौत पानी में डूबने से हो गई थी. विधायक ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया. साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया.

इस दौरान विधायक ने घटनास्थल गेरुआ नदी पहुंचकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विधायक ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि बरसात का मौसम चल रहा है. नदी, नाले, कुआं, तालाब पानी से लबालब भरे पड़े हैं. ऐसे में अभिभावकों का कर्तव्य है कि अपने बच्चों पर नजर रखें साथ ही ग्रामीण पुलिस को भी निर्देश दिया गया कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसलिए ऐसी घटना न हो. इस पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.
video
विधायक ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से नदी में गार्ड वॉल बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में महागामा में 5 बच्चों की मौत पानी में डुबने से हो गई है जो काफी दु:खद है. ऐसी घटना ना हो इसके लिए सभी को एहतियात बरतने की जरूरत है. ज्ञान हो कि मृतक सूरज साह पिता शंभू शाह साहिबगंज निवासी अपने नाना कादरी साह के श्राद्ध कर्म में शामिल होने विश्वासखानी आया था. वह स्नान करने गेरुआ नदी गया था जहां स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से वह पानी के तेज बहाव में आकर बह गया था. घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर बिहार के अमडंडा थाना क्षेत्र के डोभी नदी से उसका शव 24 घंटे के बाद पुलिस ने बरामद किया था. वही मोके पर 20 सूत्री अध्यक्ष फिरोज अखतर अनरूद यादव हनवारा थाना प्रभारी रोशन कुमार झा, परसा पंचायत मुखिया मुस्ताक आलम, दीपक कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
बाईट
दीपिका पांडे (विधायक- महगामा)
