महागामा (गोड्डा) / Ajay Kumar Mandal, महागामा प्रखंड के विश्वासखानी गेरुआ नदी में 13 वर्षीय बच्चा सूरज कुमार साह नदी के तेज बहाव में बह गया. उसका नाम सूरज कुमार साह और साहिबगंज निवासी शंभु साह का पुत्र बताया जाता है. जानकारी के अनुसार वह अपने पिता शंभु साह के साथ अपने नाना स्वर्गीय कदरी साह के श्राद्धकर्म में शामिल होने विश्वासखानी गांव आया था. इसी दौरान शनिवार की दोपहर बच्चा स्नान करने गेरुआ नदी गया था, जहां स्नान करने के दौरान नदी के तेज बहाव में वह बह गया. बच्चे के देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. उसी दौरान किसी ने बताया कि बच्चे को नदी के तरफ जाते देखा गया है.
उसके बाद परिजन नदी के तरफ देखने गए, तो देखा कि नदी के किनारे बच्चे का पैंट, गंजी और टोपी रखा हुआ है. इससे साफ होता है कि बच्चा नदी में डूब गया है. इसके बाद ग्रामीण और परिजनों ने नदी में बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन नदी में तेज बहाव होने के कारण लोगों को खोजने में काफी परेशानी हो रही है.
समाचार लिखे जाने तक बच्चे को ढूंढा नहीं जा सका है. इधर घटना की जानकारी हनवारा थाना प्रभारी रोशन कुमार को दी गई. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वही बच्चा नहीं मिलने के कारण दुमका से गोताखोर को बुलाया गया. गोताखोर विश्वासखानी गिरवा नदी पहुंचे. वहीं भागलपुर जिला के अमडान्डा थाना प्रभारी द्वारा हनवारा थाना प्रभारी को सूचना कि एक बच्चे का शव मेरे थाना क्षेत्र के डोभी नदी किनारे लगा हुआ, है तो वहां से फोटो भेजा गया. जिसकी परिजनों ने शिनाख्त की.