गोड्डा/ Ajay Kumar Mandal जिला के ललमटिया थाना क्षेत्र से एक बड़ी ख़बर आ रही है, जहां ईसीएल ललमटिया के ओबी डंप साइड कॉलोनी स्थित एक कुएं में एक बालक सहित कुल 5 वयस्क लोग करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. सभी को अचेता अवस्था में ही प्रशासन द्वारा कुंए से बाहर निकाल कर स्थानीय मिशन अस्पताल डकैता पहुंचाया गया है. सभी की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार इनमें से एक 10 वर्षीय बालक की मौत हो चुकी है, बाकी 5 लोगों का इलाज अभी चल रहा है.
बताया जाता है डंपसाइट स्थित इस कुएं में मोटर चलाया जा रहा था, जिसे देखने के क्रम मे 10 वर्षीय बालक मकसूद फिसलकर कुंए मे जा गिरा. उसे बचाने के दौरान उसके पिता माफीजुद्दीन अंसारी, इब्राहिम अंसारी, खलीक अंसारी, मुबारक अंसारी एवं शाहिद अंसारी कुंए मे उतरे और सभी करंट की चपेट मे आ गए. स्थानीय बिजली मिस्त्री मो आजाद को जब इसकी सूचना मिली तो उसने बिजली कटवाया और सभी को अचेत हाल मे बाहर निकाला.
video
इधर दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे ललमटिया थाना प्रभारी चन्द्रशेखर सिंह ने सभी घायलों को स्थनीय निजी वाहन से मिशन अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज जारी है. प्रशासन ने कुएं मे जहरीली गैस रिसाव की भी बात बताई है. वही 2 लोगो की हालात गंभीर होने के कारण मिशन अस्पताल से रेफर कर महागामा भेज दिया गया है.
बाईट
चंद्रशेखर सिंह (थाना प्रभारी ललमटिया)