गोड्डा: एक तरफ जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है तो दूसरी तरफ गोड्डा में इनकम टैक्स विभाग पिछले 24 घंटे से शहर के प्रतिष्ठित कपड़ा व होटल व्यवसायी के प्रतिष्ठानों से लेकर आवासीय परिसर में सर्वे कर रही है. भागलपुर, देवघर और पटना से पहुंचे इनकम टैक्स के अधिकारी सर्वे में जुटे हैं. इनकम टैक्स के अधिकारी अंदर में पूछताछ और कागजों को खंगाल रहे हैं. हालांकि क्या कुछ मिला है वह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन जो अधिकारी हैं वे लगातार घर के अंदर में ही जमे हुए हैं.
दरअसल संजीव वस्त्रालय व ऋद्धि- सिद्धि वस्त्रालय दुकानों पर आयकर विभाग ने दबिश दी है. इसके अलावा होटल वृंदावन में भी आयकर की रेड हुई तीनों ही प्रतिष्ठान व्यवसायी अरुण सेठ के बताए जा रहे हैं. अरुण सेठ गोड्डा के बड़े व्यवसायी हैं. वैसे लोकसभा चुनाव के घमासान के बीच आईटी की दबिश से शहर के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं राजनीतिक विश्लेषक इसके कई मायने लगा रहे हैं. फिलहाल इनकम टैक्स का सर्वे कारोबारी अरुण सेठ के ठिकानों पर जारी है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि विभाग को इस सर्वे में क्या हाथ लगता है.