गोड्डा: जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जहां एक 70 वर्षीय महिला से दुष्कर्म के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. इसमें तीन युवकों की संलिप्तता सामने आई है. घटना के बाद तीनों फरार बताए जा रहे हैं. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर युवकों की तलाश तेज कर दी है.

बताया जा रहा है कि जिले के देवदाड थाना क्षेत्र की यह घटना है. जहां एक गांव में 70 साल की बुजुर्ग महिला जब शौच के लिए बहियार गयी थी उसी दौरान कदवा टोला के रहने वाले तीन युवकों ने बुजुर्ग महिला को अकेली पाकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. महिला का सदर अस्पताल गोड्डा में इलाज चल रहा है. वहीं बुजुर्ग महिला के साथ हुए इस वारदात के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. देवडाढ थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. महिला को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है.
